TIL Desk लखनऊ:लखनऊ में योजना भवन के पास स्थित यूपी डेस्को के ऑफिस में आज सबेरे भीषण आग लगी
सरकारी बहुमंजिला इमारत आज सबेरे अचानक आग के गुबार में तब्दील हो गई।
आग लगने के कारण संदेहजनक हैं। खास बात ये है यूपी डेस्को के अधिकारी कर्मचारी तंग गली में अपनी गाड़ियां पार्क कर देते हैं। सुबह का वक्त था सड़क खाली थी वरना फायर बिग्रेड वाले भी यहां नहीं पहुंच पाते।
आग से किसी तरह की जान हानि नहीं हुई लेकिन बहुत बड़ी संख्या रिकॉर्ड, सिस्टम, और सरकारी फाइल्स जलकर राख हो गई। फर्नीचर भी काफी जल गया है।
आग लगने के कारण पर अभी सब खामोश है लेकिन चर्चा है कि ये आग सामान्य नहीं है। यूपी डेस्को का ये ऑफिस योजना भवन के ठीक बगल में स्थित है।