State, Uttar Pradesh, हिंदी न्यूज़

लखनऊ: राजधानी में हुआ दर्दनाक हादसा; नेक बैंड में ब्लास्ट से युवक की हुई मौत

लखनऊ: राजधानी में हुआ दर्दनाक हादसा; नेक बैंड में ब्लास्ट से युवक की हुई मौत

TIL Desk लखनऊ:👉आमतौर पर अब अधिकतर लोग फोन पर बात करने के लिए ब्लूटूथ नेक बैंड और ईयरबड का इस्तेमाल करने लगे है ज्यादातर लोगों के कान में आपको ये डिवाइस आसानी से दिख जाएंगी । पिछले कुछ सालों में ईयरफोन का ट्रेंड काफी बढ़ गया है। अब लोग वायर वाले ईयरफोन्स की जगह पोर्टेबल ईयरफोन्स का इस्तेमाल करने लगे हैं। लोग उन उलझन भरी तारों के बजाय चार्जिंग वाले ईयरफोन या ईयरबड ज्यादा पसंद करते हैं। ये ईयरफोन्स यूज करने में तो काफी आसान होते हैं लेकिन बीते कुछ दिनों में कुछ बड़ी घटनाएं भी सामने आ चुकी है । राजधानी लखनऊ की अगर बात करें तो लखनऊ के रहने वाले 27 साल के एक युवक की नेक बैंड में अचानक ब्लास्ट होने से मौत हो गई ।

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, राजधानी लखनऊ में नेकबैंड में ब्लास्ट होने से एक बड़ा हादसा हो गया जिसमें इंदिरा नगर के सेक्टर 17 के रहने वाले 27 साल के युवक (आशीष) की नेकबैंड में ब्लास्ट होने से अचानक मौत हो गई। आशीष नेक बैंड के जरिए फ़ोन पर बात कर रहा था । तभी अचानक से नेकबैंड में ब्लास्ट होने की वजह से उसकी मौके पर ही मौत हो गई । पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर मामले की जांच में जुटी हुई है । आशीष के रिश्तेदार और आस पड़ोस ने बताया कि मंगलवार 11:30 बजे आशीष छत पर नेक बैंड के जरिए काफी देर से किसी से बात कर रहा था और आशीष की माता और उसकी बहन उसको ढूंढ रही थी..इसी दौरान आशीष छत पर गिरा पड़ा दिखा और शरीर का काफी हिस्सा जला पड़ा था और उसके सीने, पेट, दाहिने पैर की खाल उधड़ गई थी… ब्लूटूथ नेक बैंड पिघलकर गले से लटक रहा था…उसे तुरंत राममनोहर लोहिया संस्थान ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया । जैसे ही आस पड़ोस और परिजनों को हादसे की जानकारी हुई आशीष के घर के बाहर भीड़ जुटना शुरू हो गई और नेकबैंड में ब्लास्ट की खबर से लोगों में दहशत का माहौल बन गया

बाईट :: मृतक आशीष की बुआ

ब्लूटूथ डिवाइस का इस्तेमाल करते समय किन-किन बातों का ध्यान रखें ग्राफिक्स के माध्यम से आपको समझते हैं

* ब्लूटूथ हेडफोन या ईयरबड का ज्यादा देर तक इस्तेमाल न करें ।

* इस्तेमाल न होने पर फोन और अन्य गैजेट्स को शरीर से दूर रखें ।

* लंबे समय तक गाना सुनने या वीडियो देखने को लिए स्पीकर का इस्तेमाल करें ।

* सस्ते की बजाय अच्छे क्वालिटी वाले इयरफोन का इस्तेमाल करें ।

* सोते समय फोन समेत अन्य गैजेट्स को दूर रखें ।

फिलहाल यह ब्लूटूथ डिवाइस , ईयरबड नेक बैंड में हुए ब्लास्ट से मौत का भारत में पहला मामला नहीं है इससे पहले भी मौत के कई मामले सामने आ चुके है और कई लोग अलग-अलग तरीकों से हादसे का शिकार भी हुए हैं .. लेकिन लगातार हो रहे इन गैजेट्स में ब्लास्ट से क्वालिटी और इस्तेमाल करने के तरीके पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं लोग सस्ते के चक्कर में लोकल ब्लूटूथ हेडफोन और ईयरबड लें कर छोटे बड़े हादसों का शिकार हो रहे है लेकिन उसके बावजूद भी मार्केट में धड़ल्ले से लोकल गैजेट्स बिक रहे है और मैन्युफैक्चरर चंद पैसों के लालच के लिए लोगों की जान जोखिम में डाल रहे है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *