TIL Desk लखनऊ:समाजवादी पार्टी कार्यालय पर अखिलेश यादव की प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरू………….समाजवादी पार्टी का युवजन सभा बहुत पुराना संगठन है युवजन सभा समाजवादी पार्टी और हमारी धड़कन भी है-अखिलेश यादव
जिस तरह से ये लोकसभा में जिताया उसी तरह से आने वाले समय में भी यह विधानसभा के चुनाव में समाजवादी पार्टी की पूरी ईमानदारी से मदद करने का काम करेंगे-अखिलेश
जिस तरह से शिक्षामित्र के साथ भेदभाव हुआ है आशा, आंगनबाड़ियों के साथ भेद भाव हुआ है इस सरकार में PDA के एकता का आधार यही युवजन सभा बनेगा-अखिलेश
घटती नौकरियों के अवसर, योग्यता के अनुरूप काम की कमी, कम वेतन मिलना, युवतियों के लिए असुरक्षित वातावरण सरकार ने दिया है उस वातावरण को कैसे बेहतर करेंगे शिक्षा में राजनीति का हस्तक्षेप -अखिलेश
मुझे भरोसा है PDA सरकार बनाने के लिए और समाजवादी आंदोलन को आगे बढ़ाने के लिए घर-घर गांव गांव मोहल्ले सब जगह जाकर के अपनी पार्टी का संदेश पहुंचाएंग-अखिलेश
यूपी के थानों पर पोस्टिंग को लेकर बोले अखिलेश यादव अभी तो सिर्फ 2 चार जिलों का खुलासा किया हु अभी और करना बाकी है सिंह भाई हटे तो सिंह भाई ही तो आये है ना-अखिलेश
मुझे पता था जब ये सूची बाहर आ जावेगी तो ये लोग इंटरनेट से डेटा हटा देंगे जिस दिन मैंने खुलासा किया उसके बाद का डेटा देखिए हटा दिया गया है-अखिलेश
चित्रकूट,प्रयागराज, महोबा इन जिलों की लिस्ट उठकर देख लीजिए थानों, चौकियों और अन्य जगहों पर देखिए कितने PDA के लोग है-अखिलेश