TIL Desk लखनऊ:👉 उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ‘राष्ट्रीय युवा दिवस’ में भाग लिया। उन्होंने कहा, “एक पर्यटक अगर उत्तर प्रदेश में आकर अगर 5 हजार भी खर्च करता है तो सोच कर देखिए….उत्तर प्रदेश में कितना पैसा आएगा। उत्तर प्रदेश के युवाओं को आने वाले समय में नौकरी के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा। उत्तर प्रदेश के अंदर ही इतने अवसर होंगे |
*सीएम योगी आदित्यनाथ की स्पीच*
राष्ट्रीय युवा दिवस है स्वामी विवेकानंद की जयंती है इस मौके पर स्वामी विवेकानंद की स्मृतियों को नमन करते हुए आप सभी को मैं शुभकामनाएं देता हूं | आज राज्यश्री विवेकानंद युद्ध अवार्ड का प्रचार हो रहा है एक्टू के छात्रों को टेबलेट वितरण का शुभारंभ हुआ स्टार्टअप इंसिबिटर्स को प्रोत्साहन राशि दी गई देश के अंदर एक नया my भारत पोर्टल प्रारंभ हुआ |
जिसमें मंगल दल के युवाओं के द्वारा गांव की स्वच्छता को बनाए रखते हैं संबंधी विवरण होंगे | आज के दिन हम एक बात पर चिंतन करें कि स्वामी विवेकानंद जी का कार्यक्रम क्या था आज ही के दिन उनका जन्म हुआ था जुलाई 1902 में उन्होंने इस शरीर को भौतिक रूप से छोड़ दिया |
जीवन के इस कालखंड को उन्होंने युवाओं के लिए समर्पित किया :
देश के उसे समय के युवाओं का उन्होंने आवाहन किया था देशवासियों का आवाहन किया था और कहा था कि देखिए अगर भारत पूरा भारत एकजुट होकर के देश की आजादी के बारे में चिंतन प्रारंभ कर दे तो अगले 50 वर्ष के अंदर भारत को स्वतंत्र होने से दुनिया की कोई ताकत नहीं रोक सकती है |और ठीक 50 वर्ष के बाद 15 अगस्त 1947 को भारत स्वतंत्र हुआ |
प्रधानमंत्री मोदी जी ने देश के युवाओं के सामने आजादी के अमृत महोत्सव में एक लक्ष्य रखा है उन्होंने पंचपड़ की बात की है प्रत्येक उन्होंने प्रत्येक युवक से कहा है आत्मनिर्भरता को प्राप्त करना है वोकल का लोकल स्थानी उत्पादकों का प्रयोग करना लेकिन उसमें हमारे युवाओं की भूमिका होनी चाहिए उसको टेक्नोलॉजी से जोड़कर काम करना चाहिए हम उसे क्वालिटी के साथ जोड़ सकते हैं हम उसे एक डिजाइनिंग के साथ जोड़ सकते हैं हम उसको पैकेजिंग के साथ जोड़कर कर सकते हैं प्रोडक्ट है लेकिन प्रोडक्ट के साथ क्वालिटी भी देखनी पड़ेगी मार्केट के डिमांड के अनुसार डिजाइन भी होनी चाहिए उसके पैकेजिंग भी होनी चाहिए।
यह सभी चीज जब एक साथ जुड़ेंगे तो हमारा लोकल प्रोडक्ट भी दुनिया के बाजार में छाता हुआ दिखाई देगा इसका उपयोग करेंगे तो कई गुना उत्पादन बढ़ा सकता है। हमारे अंदर क्षमताओं का भंडार है हम किसी को नीचा नहीं दिखाएंगे लेकिन हम किसी से काम भी नहीं है इस चीज को ध्यान में रखकर ही हमें आगे बढ़ना होगा और अपनी चीजों को प्राथमिकता देनी होगी।
जो प्रश्न मुझसे पूछे गए उसमें मैंने एक बात कही कि उत्तर प्रदेश में 1 वर्ष में साढे 31 करोड़ टूरिस्ट यहां पर आए क्योंकि उसके अंदर हमने अपने धर्मस्थलों को तैयार किया था काशी में काशी विश्वनाथ धाम… प्रधानमंत्री जी ने इसका उद्घाटन 2021 में किया 19 में कार्य प्रारंभ हुआ था इससे पहले काशी विश्वनाथ धाम में बाबा विश्वनाथ का मंदिर जहां पर था वहां 50 श्रद्धालुओं को भी एक साथ खड़े होने में परेशानी होती थी लेकिन आज वहां पर जो कार्य हुआ है उसे 50000 श्रद्धालु एक साथ खड़े हो सकते हैं
जब किसी भी टूरिस्ट को कोई परेशानी नहीं होगी तो उसका लाभ काशी विश्वनाथ धाम और 500 वर्षों के बाद अयोध्या में प्रभु श्री राम का आगमन हो रहा है त्रेता युग की स्मृतियों को विकसित किया जा रहा है यह चीज दिखती हैं कि अयोध्या के अंदर कोई कल्पना कर सकता है कि वह फोरलेन और सिक्स लेन की सड़के होगी.. कोई इसकी कल्पना नहीं कर सकता था कि अयोध्या में इंटरनेशनल एयरपोर्ट आएगा लेकिन यह सपना साकार हुआ है और अयोध्या एक नहीं अयोध्या के रूप में विकसित हुई है और आने वाले समय में 22 जनवरी का कार्यक्रम संपन्न होने दीजिए दुनिया का सबसे विकसित और सबसे भव्य टूरिस्ट स्पॉट होगा एक नई अयोध्या का दर्शन दुनिया करेगी।
सीएम योगी ने विपक्षियों पर साधा निशान :
प्रदेश के नौजवानों के सामने जिन लोगों ने संकट पैदा किया था वह सिर्फ जातिवाद और परिवारवाद के कारण हुआ था जो पहचान का संकट था यह लोग जाति के नाम पर झुनझुना पढ़ते थे लेकिन जब सत्ता में आते थे तो परिवार तक ही सीमित रह जाते थे जाति का भी कल्याण नहीं कर पाते थे और हमारे उत्तर प्रदेश के युवाओं का अहित होता था देश के अंदर सबसे अधिक युवा उत्तर प्रदेश में है 56 फ़ीसदी युवा का अहित करके अगर कोई यह मानता है कि हम उत्तर प्रदेश का विकास कर पाएंगे तो यह कभी संभव नहीं हो सकता हमें 56 भेज दी आबादी को कामकाजी वर्ग को कार्य देना होगा और उनके हितों को हर हाल में संरक्षित करना होगा और यह तभी संभव पाया जब जाति मजहब धर्म देख के बिना काम किया गया और भारत वासियों के लिए एक ही धर्म है और एक ही विषय है वह है नेशन फर्स्ट हर काम देश के नाम होना चाहिए |