TIL Desk लखनऊ:लखनऊ के बीकेटी इलाके में आबकारी,एसटीएफ और पुलिस की टीम ने जॉइंट ऑपरेशन के तहत अवैध शराब को तस्करी के दौरान पकड़ा है। ….पंजाब में बिकने वाली शराब शराबबंदी वाले राज्य बिहार में ऊँचे दामों पर बेचने के लिए तस्कर ट्रक के ज़रिये ले जा रहा था जिसे लखनऊ के ग्रामीण इलाके में पकड़ा लिया गया।
पुलिस के मुताबिक मुखबिर की सूचना के आधार पर एसटीएफ और आबकारी विभाग की टीम के साथ बीकेटी पुलिस ने तहसील मोड़ इंदौराबाग़ के पास से एक ट्रक किसान पथ अंडर पास के पास खड़ा पाया जिसका नंबर HR 69 A 8985 था। .. पुलिस ने घेराबंदी करते हुए ट्रक चालक को हिरासत में लिया तो उसने खुद की पहचान चंडीगढ़ निवासी हरिराम बताई जो ट्रक का मालिक और चालक है। .
पूछताछ में उसने टीम को बताया की ट्रक में दवाइयां और मुर्गी का दाना लदा है ऐसे में तिरपाल हटाकर पुलिस ने सभी डिब्बों व गट्टो को चेक किया तो ट्रक के बीच हिस्से में भूरे रंग के टेप से बंद कुछ गत्ते की पेटियों को खोलकर देखा गया तो तो उसमे शराब के बोतले निकली। ..ट्रक से कुल 644 बोतल रॉयल स्टैग बैरल सेलेक्ट ब्रांड की व्हिस्की थी जिसमे 300 बोतल 750 ml व 344 बोतल 2000 ml थी।
ट्रक चालक हरिराम ने पुलिस और आबकारी की टीम को बताया की शराब की ये बोतले वो जिरकपुर पंजाब में भरत गोस्वामी द्वारा ट्रक में लोड कराया गया था। .. और चालक इसको बिहार में ले जाकर अधिक दामों में बेचकर पैसा कमाने के उद्देश्य से ले जा रहा था। … जिसे रास्ते में ही पकड़लिया गया। … एडीसीपी नार्थ जीतेन्द्र दुबे ने बताया की बिहार के पटना ज़िले में शराब बंदी वाले राज्य में महंगे दामों में शराब बेचना ही मात्र एक मकसद था जिसे तस्करी के दौरान पकड़ा गया है। ….
बाइट:: जीतेन्द्र दुबे (ADCP नार्थ,लखनऊ)