TIL Desk लखनऊ: समाजवादी पार्टी कार्यालय के बाहर पोस्टर l सपा पार्टी कार्यालय के बाहर लगे विवादित पोस्टर l पोस्टर में लिखा “भाजपा को संरक्षण देने वाला चुनाव आयोग ये “कफ़न” ओढ़ ले l पोस्टर में ये भी लिखा “जिले वार कार्यक्रम चले चुनाव आयोग को कफ़न भेंट करें”l
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, समाजवादी छात्र सभा के प्रदेश सचिव अब्दुल अज़ीम मंसूरी ने लगवाया पोस्टर l वहीं अखिलेश की तस्वीर वाला पोस्टर समाजवादी पार्टी लोहिया वाहिनी के प्रदेश प्रवक्ता सोमिल सिंह श्रीनेत ने लगवाया है। लखनऊ के विक्रमादित्य मार्ग स्थित समाजवादी पार्टी कार्यालय के बाहर लगा पोस्टर l