State, Uttar Pradesh, हिंदी न्यूज़

लखनऊ जिलाधिकारी ने हर घर तिरंगा अभियान के लिए की बैठक, दिए आवश्यक निर्देश

लखनऊ जिलाधिकारी ने हर घर तिरंगा अभियान के लिए की बैठक, दिए आवश्यक निर्देश

TIL Desk लखनऊ:👉आज कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी सूर्य पाल गंगवार द्वारा हर घर तिरंगा हेतु जिला स्तरीय समिति की एक महत्वपूर्ण बैठक आहूत की गई। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा बताया गया की स्वतंत्रता दिवस 2024 के अवसर पर आगामी दिनांक 13 अगस्त से 15 अगस्त के बीच जनपदवासियों द्वारा अपने निजी आवासों, सरकारी/अर्ध सरकारी/प्राइवेट भवनों और समस्त शिक्षण संस्थानों पर राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा को सम्मान के साथ झंडा संहिता के प्रावधानों के अंतर्गत फहराया जाएगा और दिनांक 16 अगस्त 2024 को उसे ससम्मान फोल्ड करके अगले वर्ष अथवा अन्य अवसरों के लिए सुरक्षित रखा जाएगा। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा आम जनमानस की सुविधा हेतु झण्डा फहराने के नियम और झण्डा तैयार करने हेतु निर्देश भी जारी किए गए जो की निम्नवत है:-

झण्डा फहराने के नियम:-

1- प्रत्येक नागरिक को अपने आवास/स्कूल तथा सरकारी कार्यालयों में झण्डा सम्मान के साथ झण्डा संहिता का अनुपालन करते हुए फहराना/लगाना है।

2- झण्डा फहराते समय सदैव केसरिया रंग की पट्टी झण्डे के ऊपर की तरफ होनी चाहिए।

3- झण्डे को यदि सरकारी परिसर में फहराया जाता है तो सूर्योदय के उपरान्त ध्वजारोहण किया जाना चाहिये तथा सूर्यास्त के साथ ही सम्मान के साथ इसे उतारना चाहिए।

4- दिनांक 13 से 15 अगस्त, 2024 तक निजी आवासों एवं प्रतिष्ठानों पर लगाये जाने वाले झण्डों को उक्त समयावधि के उपरान्त आदर भाव के साथ उतार कर सुरक्षित रखा जायेगा।

5- झण्डा उतारने के बाद किसी भी नागरिक के द्वारा इसे फेंका नहीं जायेगा। उसे सम्मान के साथ फोल्ड करके रखा जाना चाहिए।

6- विशेष परिस्थितियों में झण्डा रात्रि में फहराया जा सकता है।

7- हर घर पर झण्डा विधिवत् तरीके से लगाया जाना चाहिए। आधा झुका, फटा या कटा झण्डा लगाया जाना निषेध होगा।

झण्डा तैयार करने हेतु निर्देश:-

1- झण्डे का आकार आयताकार होना चाहिए।

2- इसकी लम्बाई एवं चौड़ाई का अनुपात 3:2 होना चाहिए। उदाहरणार्थ, यदि झण्डे की लम्बाई 3 फीट हो तो चौड़ाई 2 फीट होनी चाहिए।

3- झण्डा बनाने की सामग्री खादी अथवा हाथ से कता हुआ कपड़ा/मशीन से बना हुआ कपड़ा/सूती/पॉलीस्टर/ऊनी/सिल्क आदि हो सकती है।

4- झण्डे तीन रंगों में सबसे ऊपर केसरिया, बीच में सफेद तथा नीचे हरे का प्रयोग कर बनाये जायेंगे।

5- सफेद पट्टी में 24 तीलियों वाले अशोक चक्र को बाद में प्रिन्ट किया जाना चाहिए।

उन्होंने बताया की आम जनमानस की सुविधा हेतु उक्त निर्देशों को जनपद की वेबसाइट www.lucknow.nic.in पर भी अपलोड किया गया है।

बैठक में जिलाधिकारी द्वारा बताया गया की गत वर्ष 11 से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा अंतर्गत झंडो का इस्तेमाल किया गया था। जिन लोगो ने झंडो को अपने पास सुरक्षित रखा हुआ है, वह लोग उन्ही झंडो का इस्तेमाल करते हुए आगामी दिनांक 13 अगस्त से 15 अगस्त तक अपने घरों में झंडा साहित का पालन करते हुए तिरंगा लगाना सुनिश्चित करे। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिए की हर घर तिरंगा लगाने के लिए आप जनमानस को वृहद स्तर पर जागरूक किया जाए, साथ ही झंडा झंडा फहराने के नियम और झंडा बनाने के नियम के संबंध में जानकारी को जन जन तक पहुंचाने के लिए पोस्टर और बैनर के माध्यमों से व्यापक स्तर पर प्रचार प्रसार कराना सुनिश्चित किया जाए।

उक्त के बाद जिलाधिकारी द्वारा आगामी 9 अगस्त को काकोरी एक्शन की 100वी वर्षगांठ के अवसर पर होने वाले भव्य आयोजन के संबंध में की जा रही तैयारियों की भी समीक्षा की गई। जिलाधिकारी द्वारा बताया गया की 9 अगस्त की प्रातः कार्यक्रम का शुभारंभ किया जाएगा। उन्होंने बताया की मुख्यमंत्री महोदय के निर्देशानुसार स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रमों का आयोजन पूरी भव्यता और वृहदत्ता से किया जाए। जिसके लिए जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिए गए की स्मारक स्थल पर दिनांक 9 अगस्त 2024 से 15 अगस्त 2024 तक मेले का आयोजन किया जाए। जिसमे ODOP के स्टाल, स्वयं सहायता समूह और खादी ग्रामोद्योग के स्टाल, फूड स्टॉल, सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के स्टाल, बच्चो के लिए झूले आदि की व्यवस्था को सुनिश्चित किया जाए। साथ ही निर्देश दिया की स्मारक स्थल पर लगी बड़ी स्क्रीन पर प्रतिदिन सायकाल में देशभक्ति की फिल्मों का प्रसारण कराया जाए। उक्त के साथ ही प्रतिदिन एक कार्यक्रम का आयोजन जैसे कवि सम्मेलन, भजन संध्या, किस्सा गोई, संगीत संध्या आदि का आयोजन करने के लिए दिवस वार योजना बनाकर आयोजन कराया जाए।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अजय जैन, समस्त खंड विकास अधिकारी, जिला विकास अधिकारी, जिला पंचायतीराज अधिकारी, पी ओ डूडा, डी सी डी आई सी मनोज चौरसिया, एन आर एल एम सहित विभिन्न विभागों के अधिकारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *