TIL Desk लखनऊ:बिजली कर्मचारियों की हल्ला बोल प्रदर्शन आज शक्ति भवन पर जोरदार प्रदर्शन बिजली विभाग कर्मचारियों ने किया उनका कहना था कि संविदा कर्मचारियों को हटाया जा रहा है और निजीकरण किया जा रहा है |
इसको लेकर के काफी दिन से धरनेपर बैठे थे मगर सरकार के कान पर जूं नहीं रेंगी | बिजली मंत्री एक शर्मा के खिलाफ नारे लगाते हुए बिजली कर्मचारी आगे बढ़ते रहे | कहा तो यह भी अभी और लड़ाई है सरकार अंजाम देख लेगी हम अपना हक नहीं छोड़ेंगे एक भी संविदा कर्मचारी हटाया गया तो इसका अंजाम बहुत खराब होगा |