TIL Desk लखनऊ:राजधानी लखनऊ के रजौली गांव के पास पुलिस व बदमाशों की मुठभेड़। बदमाश के पैर पर लगी गोली। डकैती और लूट जैसे अपराधी को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद किया गिरफ्तार। डकैती में वांछित चल रहा था सैफ , बाराबंकी के घुँघटैर का रहने वाला है अपराधी सैफ। पुलिस व बदमाश के बीच मे मुठभेड़ में सैफ के पैर में लगी गोली भेजा गया हॉस्पिटल।
बदमाश सैफ के पास से पुलिस ने एक अवैध तमंचा ज़िंदा कारतूस समेत एक मोटरसाइकिल किया बरामद। लखनऊ के गुडंबा थाना अंतर्गत का मामला। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, दिसंबर माह में गुडंबा थाना अंतर्गत सीवा गांव के एक घर लोगों को बंधक बनाकर की थी डकैती।
6 लोगों के खिलाफ लिखा गया था मुकदमा, 4 की हो चुकी थी गिरफ्तारी, 2 थे फरार। मुठभेड़ में एक गिरफ्तार, दूसरा मौका पाकर हुआ फरार। बदमाशों के पास से एक असलहा और सुतली बम भरा बैग बरामद। बदमाशों के ऊपर, गोकशी, गैंगस्टर, लूट के आधा दर्जन मुकदमा दर्ज है।