TIL Desk लखनऊ:लखनऊ के पीजीआई इलाके में एसटीएफ और लुटेरे के बीच मुठभेड़ हो गई। जिसमें एक इनामी गिरफ्तार किया गया है।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, विकासनगर इलाके में ज्वेलर्स के मुनीम से साढ़े छह लाख की लूट की थी। एसटीएफ मामले में चार लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है।
मुठभेड़ के बाद वैभव नाम के आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। इससे पहले औरास उन्नाव निवासी प्रेम बहादुर सिंह (32), सोनेंद्र सिंह (28) और आजाद नगर हरदोई निवासी गौरव मिश्रा को गिरफ्तार किया गया था।