TIL Desk लखनऊ:जयपुर में सड़क हादसा, 5 की मौत | लखनऊ के 5 लोगों की जयपुर में सड़क हादसे में मौत | कार ट्रेलर से टकराई, कार में 2 पुरुष, 2 महिलाएं और 1 बच्चा थे |
मृतकों में महिला और बच्चा भी शामिल, सभी खाटू श्याम दर्शन के लिए जा रहे थे | हादसा खाटू श्याम के पास हुआ, परिवार बालागंज का है।
पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से शवों को कार से बाहर निकाला गया, जिसमें काफी मशक्कत करनी पड़ी।
हादसे का कारण ओवरटेक की कोशिश माना जा रहा है। यह दुर्घटना न केवल एक परिवार को उजाड़ गई, बल्कि सड़क सुरक्षा की गंभीरता को फिर से उजागर कर गई।