TIL Desk लखनऊ:चिनहट थाना क्षेत्र अंतर्गत एल्डिको चौराहे के पास स्थित कस्बा चौकी अंतर्गत सौम्या क्लिनिक के पास दो अज्ञात बाइक सवारों ने चिनहट निवासी एजाज अहमद को मारी गोली एक गोली कंधे में लगी और एक गोली पीठ में लगी है।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, खलीक नमक व्यक्ति के भी एक गोली हाथों में लगी है। चंदन हॉस्पिटल में चल रहा है इलाज। वैभव शूटर और बटाला ने एजाज और खली को मारी गोली, पुरानी रंजिश में हमला।
खली के हाथ, एजाज के पीठ और कंधे पर लगी गोली, अस्पताल में इलाज जारी, हालत स्थिर। फायरिंग से इलाके में दहशत, पुलिस जांच में जुटी, बदमाशों की तलाश जारी। फॉरेंसिक टीम मौके पर, पुलिस ने छापेमारी तेज की, माहौल तनावपूर्ण।