Crime, State, Uttar Pradesh, हिंदी न्यूज़

लखनऊ: शादी समारोह में हुई हर्ष फायरिंग, युवक को लगी गोली; इलाज के दौरान मौत

लखनऊ: शादी समारोह में हुई हर्ष फायरिंग, युवक को लगी गोली; इलाज के दौरान मौत

TIL Desk लखनऊ:👉 शादी समारोह में हुई हर्ष फायरिंग में युवक की मौत। बेटी के विदाई समारोह में आए रिश्तेदार ने की थी हर्ष फायरिंग। हर्ष फायरिंग में शमशेर नामक युवक के लगी थी गोली। अस्पताल में इलाज के दौरान डॉक्टर ने युवक को किया मृत घोषित। मौके पर पहुंची पुलिस घटनास्थल पर जांच पड़ताल में जुटी। काकोरी थाना क्षेत्र स्थित गहलवारा गांव की घटना।।

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, 16.04.2025 को रात्रि लगभग 09.00 बजे थाना काकोरी को सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम गहलवारा में हर्ष फायरिंग में एक व्यक्ति की मौत हो गई है। थाना काकोरी पुलिस तत्काल मौके पर पहुंचकर आस-पास के लोगों के जानकारी व जांच के क्रम में प्रथमदृष्टया ज्ञात हुआ कि चंदू पुत्र नादिर की पुत्री की विदाई समारोह था, जिसमें उनकी पुत्री के ससुरालीजन 40-50 की संख्या में काकोरी मोड़ से आए थे । घर पर समारोह के दौरान हर्ष फायरिंग की घटना हुई, जिसमें चंदू उपरोक्त के सगे बड़े भाई शमशेर उर्फ़ शेरा पुत्र हाशिम उम्र-70 वर्ष की गोली लगने से मौके पर ही मृत्यु हो गई।

थाना स्थानीय पुलिस द्वारा प्राप्त तहरीर के आधार पर सुसंगत धाराओं में अज्ञात के विरूद्ध पंजीकृत किया गया। शव का नियमानुसार पंचायतनामा की कार्यवाही कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। आज दिनांक 17.04.2025 को विवेचना क्रम में साक्ष्य संकलन, इलेक्ट्रानिक व भौतिक साक्ष्यों एवं प्रत्यक्षदर्शियों के बयान के आधार पर विदाई समारोह में ससुराल पक्ष की तरफ आये इमरान पुत्र जब्बार निवासी-काकोरी मोड़ थाना पारा उम्र करीब 25 वर्ष के द्वारा घटना कारित करना पाया गया, जिसे पुलिस हिरासत में लेकर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *