TIL Desk लखनऊ: बंद घरों की रेकी करने के बाद वारदात करने वाले गिरोह का पर्दाफाश। गिरोह के चार सदस्य मोहम्मद फहीम, मोहम्मद शोएब, अंकुल और मोहम्मद कलीम गिरफ्तार।
गिरोह के पास से ज्वेलरी, घर की टोटी, पाइप, और तीन मोटरसाइकिल बरामद। सीतापुर, बाराबंकी समेत लखनऊ में रेकी कर वारदातों को देते थे अंजाम।
मास्टरमाइंड बैलून डेकोरेशन का करता है काम, साथी शोएब गाड़ी मैकेनिक, अंकुल इलेक्ट्रानिक का काम, कलीम कढ़ाई का काम करता था।
मड़ियांव और उत्तरी जोन की सर्विलांस टीम के संयुक्त ऑपरेशन में गिरोह का हुआ खुलासा।
बाईट: जितेन्द्र कुमार दुबे (अपर पुलिस उपायुक्त, उत्तरी लखनऊ)