TIL Desk लखनऊ: गोमती नगर क्षेत्र में दोहरे हत्याकांड का खुलासा | 3 आरोपी मोहित, रामदेव और शिवराज की गिरफ्तारी |
दोनों युवकों की पीट-पीट कर की गई थी हत्या | घर में चोरी करने के इरादे से घुसे थे दोनों मृतक |
रंगेहाथ पकड़कर आरोपियों ने दोनों की पिटाई की थी | बैट, डंडों और बेल्ट से पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट |
हत्या के बाद दोनों शव सड़क पर फेंककर हुए थे फरार | हत्या में 7 लोग थे शामिल,फरार आरोपियों की तलाश।