State, Uttar Pradesh, हिंदी न्यूज़

लखनऊ: केजीएमयू में होली मिलन समारोह का किया गया आयोजन, कुलपति रहीं मौजूद

लखनऊ: केजीएमयू में होली मिलन समारोह का किया गया आयोजन, कुलपति रहीं मौजूद

TIL Desk लखनऊ:👉केजीएमयू में होली मिलन समारोह का किया गया आयोजन | केजीएमयू के कर्मचारी परिषद ने होली मिलन का किया आयोजन |

होली मिलन समारोह में केजीएमयू की कुलपति मुख्य अतिथि के तौर पर रही मौजूद | होली मिलन समारोह में कर्मचारी परिषद के तमाम पदाधिकारी भी रहे मौजूद |

कार्यक्रम में कलाकारों ने होली के रंगा रंग कार्यक्रम की प्रस्तुति की | केजीएमयू की कुलपति ने कर्मचारी परिषद के इस कार्य कई सराहना करते हुए धन्यवाद दिया |

कुलपति ने कर्मचारियों के मुद्दे पर चर्चा करते हुए कर्मचारियों की समस्याओं का निस्तारण करने का भी दिया आश्वासन | केजीएमयू को नित नई ऊंचाई पर ले जाने का सभी ने लिया संकल्प।

बाइट:: प्रो. सोनिया नित्यानंद(केजीएमयू की कुलपति)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *