TIL Desk लखनऊ: राजधानी लखनऊ में गोमती नगर रिवर फ़्रंट पुल हुआ भीषण सड़क हादसा। तेज रफ्तार वैगनआर कार सवार युवक ने मारी ज़ोरदार टक्कर । वैग्नर कार में सवार थी फैमिली।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, एक बच्ची हुई घायल | बच्चे को भेजा गया अस्पताल। मौके पर पहुँची पुलिस। गोमती नगर थाना क्षेत्र का मामला।