TIL Desk लखनऊ:लखनऊ में बड़ा हादसा, बारादरी के पास सलेमपुर हाउस में लगी भीषण आग। आग की लपटें काले धुएं के साथ उठ रही हैं , मौके पर पुलिस फ़ोर्स व दमकल कर्मी मौजूद।
आग को बुझाने का किया जा रहा प्रयास मौजे पर कई दमकल की गाड़ी आग बुझाने में जुटी। आग लगने के कारण का अभी पता नही।
मौके पर पहुंचे CFO द्वारा बताया गया मैरिज का प्रोग्राम चल रहा था उसमें जो काउंटर बना था उसमें आग लगी थी। मौके पर दमकल की चार गाड़ियां पहुंची आग लगभग बुझाई जा चुकी है कोई जनहानि नहीं हुई है |
बाईट :: राम कुमार रावत( दमकल CO)