TIL Desk लखनऊ:मड़ियांव इलाके के फैजुल्लागंज की श्याम विहार कालोनी में लगी भीषण आग। कई गैस सिलेंडर ब्लास्ट। झुग्गी-झोपड़ियों मे लगी भीषण आग। आग लगने से इलाके मे मची अफरातफरी।
आग की चपेट मे आने से कई आशियाने जले। झुग्गी-झोपड़ियों मे रखे घरेलू सिलिंडर ब्लास्ट होने से अफरातफरी का माहौल। आग लगने से इलाके मे मचा कोहराम। सूचना पर पहुँची दमकल की कई गाड़िया।
आग बुझाने का दमकलकर्मी कर रहें प्रयास। मौके पर एम्बुलेंस भी बुलाई गयी। CFO पहुंच रहे है मौके पर करीब 10 गाड़िया आग बुझा रही है | CFO के मुताबिक एक फोन कॉल आया था जिसमें सूचना दी गई सिलेंडर ब्लास्ट होने से आग लगी आज धीरे-धीरे विकराल रूप धारण कर लिया और इसमें झुग्गी झोपड़ियां सहित कई घर आग की चपेट में है।