TIL Desk लखनऊ:गृहकर वसूली को लेकर नगर निगम ने चलाया अभियान l घोड़े व तांगों पर लोगों के घरों घरों जाकर कर रहे जागरूक l ज़ोनल अधिकारी मनोज यादव पूरी टीम के साथ निकले सड़कों पर l
बकायेदारों के दरवाज़े पहुँच रहे नगर निगम कर्मचारी l ईद और नवरात्री में भी ऑफिस खोलकर वसूल रहे गृहकर l बड़े बकायेदारों पर करेंगे सीलिंग की कार्यवाही l
गृहकर जमा ना करने पर नगर निगम करेगा कार्यवाही l गृहकर वसूली के लिए नगर निगम चला रहा लगातार अभियान l