Crime, State, Uttar Pradesh, हिंदी न्यूज़

लखनऊ: दरिंदों से बचने के लिए चलते ई-रिक्शा से कूदी नर्सिंग छात्रा; 4 आरोपी गिरफ्तार

लखनऊ: दरिंदों से बचने के लिए चलते ई-रिक्शा से कूदी नर्सिंग छात्रा; 4 आरोपी गिरफ्तार

TIL Desk लखनऊ:👉लखनऊ में एक छात्रा इज्जत बचाने के लिए चलते ई-रिक्शा से कूद गयी घटना की वारदात वहां लगे CCTV में कैद हो गयी है..| सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, दरअसल छात्रा के मुताबिक ई-रिक्शा चालक और उसके दोस्त उसके साथ बीच रास्ते मे अश्लीलता करने लगे छात्रा ने बताया कि उसकी एक भी नहीं सुनी जबकि छात्रा ई-रिक्शा को रोको-रोको बोल रही थी लेकिन वो लोग ई-रिक्शा भगाए जा रहे थे….| जो पहले रिक्शा चला रहा था वो बगल में बैठा, यह तब समझ आया जब उसने अश्लीलता शुरू कर दी…| छात्रा ने विरोध किया तो उसका मुंह दबा कर चुप करा दिया….जब उसने ई-रिक्शा चलती मेन रोड से गली में मोड़ा तो छात्रा समझ गई कि अब इज्जत खतरे में हैं..| जिसके बाद उसने चलते ई-रिक्शा से छलांग लगा दी…..कुछ ऐसा ही नर्सिंग की छात्रा ने पुलिस, अपने मामा और उसको अस्पताल पहुंचाने वाली महिला को बताया….हालांकि पुलिस ने ई-रिक्शा चालक और उनके साथी समेत 4 लोगो को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है ….|

पुलिस के मुताबिक कुर्सी रोड स्थित एक निजी विश्वविद्यालय में पढ़ने वाली छात्रा ने बताया कि वह हुसैनगंज के बर्लिंगटन इलाके में अपने मामा के घर आई थी…सोमवार को निजी काम से बर्लिंगटन चौराहे से टेढ़ी पुलिया जाने के लिए ई-रिक्शे से निकली थी…इसी दौरान निशातगंज में कुछ देर के लिए ई-रिक्शा रुका और इस दौरान एक युवक बगल में बैठ गया..| छात्रा उस वक्त मोबाइल फोन पर व्यस्त थी तो उसने ध्यान नहीं दिया….ई-रिक्शे से टेढ़ी पुलिया पहुंची थी तभी पीड़िता ने चालक से रोकने के लिए कहा लेकिन चालक ई-रिक्शा रोकने की बजाय कुर्सी रोड की तरफ चल दिया..छात्रा कुछ समझ पाती इससे पहले उन लोगों ने धीरे-धीरे चलते ई-रिक्शा मे अश्लीलता करना शुरू कर दी….| दहशत इतनी थी कि मुंह से पहले आवाज नहीं निकली…लेकिन मनचलो की हरकतें बढ़ती देख ई-रिक्शा रोकने के लिए बार-बार कहा, लेकिन उसने रोका नहीं…छात्रा ने चिल्लाने का प्रयास किया तो ई-रिक्शा मे बैठे लोगो ने उसका मुंह दबा दिया…|

इसके बाद गुडम्बा थाने से कुछ ही दूरी पर मौजूद जनता अस्पताल के पास सुनसान रोड की तरफ ई-रिक्शा मोड़ दिया….उनकी नियत ठीक न देख हिम्मत जुटा कर छात्रा ई-रिक्शा से कूद गई…जिसके बाद वहां भीड़ जुट गई और एक आंटी अस्पताल ले गई… जहां से मामा को घटना की सूचना दी…| जनता हॉस्पिटल के सामने रहने वाली महिला बताती है कि सोमवार को रात सात बजे के करीब एक लड़की चीखते हुए चलते ई-रिक्शा से कूद गई..सड़क पर गिरते ही आसपास के लोग एकत्र हो गए और रिक्शा से गिरने पर लड़की का सफेद सूट खून से लाल था यही नहीं उसके सिर, घुटने और हाथों चोट थी….उसको घायल देखकर जनता हॉस्पिटल ले गई..जहां उसका प्राथमिक उपचार कराया

लड़की ने बताया कि रिक्शा चालक दोस्तों के साथ अश्लीलता कर रहा था…विरोध पर मुंह दाब कर गली में ले जाना चाहते थे,इसलिए वो ई-रिक्शा से कूद गई….इसीबीच सूचना पर उसके मामा और पुलिस आ गई….. फिर क्या हुआ पता नही डीसपी क्राइम कमलेश दीक्षित ने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर फैजुल्लागंज निवासी ई- रिक्शा चालक सत्यम सिंह उर्फ़ चन्दी वैश्य और उसके घर के पास रहने वाले साथी अनुज गुप्ता उर्फ आकाश,रंजीत चौहान और केशवनगर निवासी अनिल सिन्हा को गिरफ्तार किया गया है….जिसमें सत्यम सिंह चोरी में जेल जा चुका है…. और अन्य का आपराधिक इतिहास पता लगाया जा रहा है..

इंस्पेक्टर प्रभातेश श्रीवास्तव गुडंबा के मुताबिक मूल रूप से आजमगढ़ निवासी युवती कुर्सी रोड स्थित एक कालेज में पढ़ती है…वो बार्लिंगटन चौराहे से ई-रिक्शा पर बैठी थी….उसका कहना है कि निशांतगंज के पास चालक पीछे बैठ गया और उसका साथी ड्राइवर सीट पर चला गया | टेढ़ी पुलिया के पास उसने रोकने को कहा, लेकिन वह कुर्सी रोड पर ले गए। इस दौरान कई बार रोकने की कोशिश की नहीं माने, कुछ गलत होने की आशंका पर रिक्शा से कूद गई छात्रा की शिकायत मिलते ही टेढ़ी पुलिया से घटना स्थल तक करीब दर्जन भर सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खांगाली…. जिससे चालक और ई-रिक्शा सवार लोगों की पहचान हुई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *