TIL Desk लखनऊ:आज लखनऊ बार एसोसिएशन, लखनऊ के वार्षिक चुनाव सफलतापूर्वक कराये जाने के लिए चुनाव अधिकारियों की बैठक हुई।जिसकी अध्यक्षता सरोज कुमार शुक्ला, एडवोकेट चेयरमैन, एल्डर्स कमेटी, लखनऊ बार एसोसिएशन, लखनऊ की बैठक मे एल्डर्स कमेटी के सभी सदस्य प्रमिल खरे एड०, चन्दन लाल दीक्षित एन०, सुनील कुमार सिंह सिकरवार एड०, मो० इदरीस एड० तथा धीरज कुमार पाण्डेय, एड० गुख्य चुनाव अधिकारी, लखनऊ बार एसोसिएशन, लखनऊ एवं चुनाव परिवेक्षकों ने दिशा निर्देश दिये।
बैठक में यह भी बताया गया कि दिनांक- 09/09/2024 को चुनाव में प्रातः 09:00 बजे से वोटिंग शुरू होंगी तथा सायं 05:00 बजे तक वोटिंग चलेगी। सभी वोटरों को बार काउंसिल ऑफ उ० प्र० द्वारा जारी मूल सी०ओ०पी० कार्ड लाना आवश्यक है।अन्यथा वोट नही डालने दिया जायेगा।साथ ही यह भी निर्देश जारी किये गये कि वोटिंग स्थल पर कोई भी अस्त्र एवं मोबाइल फोन लेकर नहीं जायेगा।
वही दिनांक-08/09/2024 व 09/09/2024 को कलेक्ट्रेट के सामने की सडक और लख्की गेट से तहसील रजिस्ट्रार ऑफिस मोड तक रास्ता आम यातायात के लिए बन्द रहेगा।वोटो की गिनती दिनांक 10, 11 व 12/09/2024 को पूरी होगी। बताते चले कि लखनऊ बार एसोसिएशन का चुनाव माननीय उच्च न्यायालय लखनऊ खण्डपीठ के आदेश से सम्पन्न कराया जा रहा है।