TIL Desk लखनऊ:दिल्ली स्टेशन पर कुंभ जाने वाले यात्रियों में भगदड़ के वजह से कई जानें गई जिसको लेकर अब लखनऊ हाई अलर्ट पर है यही वजह है कि लखनऊ के चारबाग स्टेशन पर लखनऊ ज्वाइंट सीपी अमित वर्मा, लखनऊ डीसीपी सेंट्रल रवीना त्यागी,रेलवे डायरेक्टर प्रशांत कुमार यह सभी अधिकारी रेलवे स्टेशन पहुंचे हैं l
जहां पर कोई अप्रिय घटना ना हो जिसके लिए पूरी व्यवस्था चुस्त और दरुस्त किया जा रहा जिसका जायजा लेने अधिकारी चार बाग स्टेशन पहुंचे यहा का व्यवस्था मजबूत किया जा रहा हैं और सभी यात्रियों के सहूलियत के लिए तमाम तरह के सुविधा भी उपलब्ध कराया जा रहा हैं l
दिल्ली जैसे घटना लखनऊ में ना हो जिसके लिए पुलिस हाई अलर्ट पर यहां पर दिख रही है और यहां के यात्रियों को सुविधा अनुसार उन्हें ट्रेन की बोगी तक आराम से जाने का सलाह दिया जा रहा है
बाइट:: अमित वर्मा (ज्वाइंट सीपी,लखनऊ)
बाइट:: रवीना त्यागी (डीसीपी सेंट्रल)