TIL Desk लखनऊ:कई होटलों में चल रहा है सर्च ऑपरेशन, डॉग स्क्वायड, बम निरोधक दस्ते समेत पुलिस कर रही है होटल की चेकिंग, कृष्णानगर स्थित पिकैडली होटल में चल रहा है सर्च ऑपरेशन l
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, पूरे होटल की जांच की जा रही है , कई होटलों में बम होने की सूचना के बाद लखनऊ पुलिस बम निरोधक दस्ता डॉग स्क्वायड कर रही है होटलों की जांच l सीएम सुरक्षा में तैनात टीम और बम निरोधक दस्त होटल फॉर्चून पहुंचा l