TIL Desk लखनऊ:👉हनुमान सेतु में श्रद्धालुओं ने की पूजा बड़े मंगल को लेकर हनुमान मंदिर भरे हुए हैं आज बड़े मंगल को लेकर लोग अपने घरों से सुबह ही मंदिर पहुंचे। आज गर्मी हो सकती है पहले से ज्यादा। इसी कारण जनता अपनी पूजा सुबह जल्दी उठकर कर रहे है। आज जगह-जगह भंडारे कराए जाएंगे।
लखनऊ: हनुमान सेतु मंदिर में दर्शन करने आए लोग; श्रद्धालुओं ने की पूजा
