State, Uttar Pradesh, हिंदी न्यूज़

लखनऊ: 19वीं रमजान के जुलूस में शामिल होने बड़ी संख्या में पहुंचे शिया समुदाय के लोग

लखनऊ: 19वीं रमजान के जुलूस में शामिल होने बड़ी संख्या में पहुंचे शिया समुदाय के लोग

TIL Desk लखनऊ:👉सआदतगंज मस्जिदे कूफा में बड़ी संख्या में पहुंचे शिया समुदाय के लोग। काले कपड़ों में 19 रमजान के जुलूस में शामिल हुए लोग |

कूफा मस्जिद से ग्लीम के ताबूत का जुलूस निकला | अकीदतमंद हजरत इमाम अली को नम आंखों से कर रहे हैं याद |

शिया समुदाय के लोग इस दिन काले कपडे पहनकर हज़रत अली को याद कर उनका जुलूस निकालते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *