TIL Desk लखनऊ:पत्नी और 4 बेटियों का हत्यारोपी बदर गिरफ्तार | नाका पुलिस ने 25 हज़ार के इनामी बदर उर्फ़ बदरुद्दीन को गिरफ्तार किया |
सरोजनीनगर के रहने वाले युवक की मदद से पुलिस ने सामूहिक हत्याकांड के आरोपी बदर को गिरफ्तार किया – सूत्र
बदर ने गिरफ्तार होने के दौरान चूहे मार दवा खां ली थीं – सूत्र
हालांकि अब उसकी हालत में सुधार है – सूत्र
आगरा निवासी अरशद ने अपने पिता बदर उर्फ़ बदरुद्दीन के साथ मिलकर होटल में 5 हत्याये की थीं | 49 वर्षीय अस्मा, 19 वर्षीय अलशिया,18 वर्षीय रहमीन,16 वर्षीय अक्सा और 9 वर्षीय आलिया की चारबाग के होटल में हत्या की गयी थीं |
बदर ने अपने बेटे अरशद के साथ मिलकर अपनी पत्नी और 4 बेटियों को मौत के घाट उतारा था | नाका पुलिस ने उसे 27वे दिन गिरफ्तार कर लिया है | हत्याकांड के बाद से गायब हो जाने के बाद 25 हज़ार हज़ार का इनाम किया गया था घोषित
नाका के होटल शरनजीत में हुआ था 31 दिसंबर को देर रात सामूहिक हत्याकांड | हत्या को अंजाम देने के बाद अरशद ने पिता बदर को भगा देने के बाद खुद थाने में जाकर किया था सरेंडर |
एडीसीपी मनीषा सिंह ने जानकारी दी, दिनांक 1 जनवरी 2025 को नाका क्षेत्र में एक हत्याकांड हुआ था शरणजीत होटल में आगरा निवासी बदर द्वारा उसके पुत्र के द्वारा योजना वध तरीके से अपनी पत्नी और चार बच्चियों की हत्या कर दी गई थी इस घटना में पुलिस द्वारा तत्काल होटल का निरीक्षण किया गया था फोरेंसिक जांच कराई गई थी अगले दिन जो मुख्य अभियुक्त था उसका बेटा उसको गिरफ्तार किया गया था और जेल भेजा गया था आज 27 जनवरी को शाम के समय जो फरार अभियुक्त था बदर ट्रांस यमुना आगरा का रहने वाला था उसको गिरफ्तार कर लिया गया उसको न्यायालय भेजा जाएगा |