TIL Desk लखनऊ:बीते दिनों बक्शी तालाब थाना क्षेत्र के अंतर्गत हुईं जरनल स्टोर पर सो रहे व्यक्ति की हत्या का पुलिस ने किया खुलासा |
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, दस नवंबर को मौर्या जनरल स्टोर के व्यक्ति अंकित वर्मा की हाथ-पैर बंधी मिली लाश का पुलिस ने किया खुलासा। चोरी में रुकावट के डर में की गई थी हत्या।
पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर हत्या का किया खुलासा। अंकित वर्मा के विरोध करने पर अभियुक्तों ने हाथ-पैर बांध कर की थी आरोपियों ने हत्या |
पकड़े गए पहले भी चोरी के मामले में जेल जा चुके है | आरोपी के ऊपर लखनऊ समेत बाराबंकी में कई थानों मे मुकदमे दर्ज है।
बाइट:: कृष्ण गोपाल चौधरी (डीसीपी उत्तरी)