TIL Desk लखनऊ:बीती 25 मार्च को इटौंजा थाना क्षेत्र में मां दुर्गा ज्वैलर्स की दुकान में हुई चोरी का पुलिस ने किया खुलासा। पुलिस ने 6 आरोपियों में से तीन को आज किया गिरफ्तार 3 की तलाश से जुटी पुलिस ।
पुलिस ने आरोपियों के पास से चार अंगूठी सफेद धातु के, 36 अंगूठी पीले रंग की, 200 कान की बालियां, पीले रंग की 8 कान की झुमकियां, पीले धातु के, 9 सफेद रंग की चूड़ियां, एक लैपटॉप, 5900 रुपए नगद किया बरामद।
पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ कई थानों में कई मुकदमे दर्ज है। खुलासा करने वाली टीम को डीसीपी की तरफ से प्रशासन की तरफ से प्रशासनिक पत्र दिलाने की बात कही है।
बाइट:: जितेन्द्र दुबे (डीसीपी उत्तरी)