TIL Desk लखनऊ:सऊदी हुकूमत के खिलाफ आज शहीद स्मारक पर किया जा रहा है प्रदर्शन | शिया धर्म गुरु मौलानां यासूब अब्बास की अगुवाई में किया जा रहा है सऊदी हुकूमत के खिलाफ विरोध प्रदर्शन |
सऊदी में जन्नतुल बकी के कब्रिस्तान मदीने में बीबी फातमा और इमामो के रौज़ों को जो ध्वस्त किया गया उसको पुनर्निर्माण कराया जाए इस मांग को लेकर शिया समुदाय के लोग कर रहे है प्रदर्शन |
देश के प्रधानमंत्री से मांग की है सऊदी हुकूमत में बीबी फातमा के रौज़े को पुनर्निर्माण की बात करे और दुबारा उनके रौज़े को बनाया जाए | शहीद स्मारक पर शिया समुदाय के लोगो द्वारा मौलानां यासूब अब्बास की अगुवाई में सऊदी हुकूमत के खिलाफ कर रहे है विरोध प्रदर्शन |