TIL Desk लखनऊ: समाजवादी पार्टी कार्यालय के सामने लगा पोस्टर । सपा नेता जयसिंह प्रताप यादव ने लगवाया पोस्टर ।
बुलडोजर ऐक्शन के बीच किताबें लेकर भागती बच्ची का पोस्टर । पोस्टर में दूसरी तरफ सपा अध्यक्ष बच्ची को सम्मानित करते हुए दिख रहे हैं ।
पोस्टर में बुलडोजर को विध्वंसक शक्ति का प्रतीक दिखाया गया । पोस्टर में लिखा गया “एक आँसू भी हुकूमत के लिए ख़तरा है | तुम ने देखा नहीं आँखों का समुंदर होना” |
बीते दिन अम्बेडकर नगर जिले में घर पर बुलडोजर चलने से किताब लेकर भाग रही बच्ची का मामला !