State, Uttar Pradesh, हिंदी न्यूज़

लखनऊ: बीजेपी ओबीसी मोर्चा की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक

लखनऊ: बीजेपी ओबीसी मोर्चा की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक

TIL Desk लखनऊ:👉उत्तर प्रदेश बीजेपी के ओबीसी मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति की बैठक आज सोमवार लखनऊ के लोक निर्माण विभाग स्थित विश्वेश्वरैया सभागार में आयोजित की गई यह बैठक उत्तर प्रदेश ओबीसी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष वी उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री नरेंद्र कश्यप के नेतृत्व में हुई इस बैठक में यूपी भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी, जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, डिप्टी सीएम बृजेश पाठक, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य से अलग अलग समय-समय पर मौजूद रहे l ओबीसी मोर्चा की इस कार्य समिति की बैठक चर्चा के विषय तब बन गई जब यूपी सरकार में उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने अपने संबोधन के दौरान बड़ा बयान दिया l

केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि हम यूपी में लोकसभा चुनाव किसी की सीटे अति आत्मविश्वास की वजह से हम हारे थे l पिछड़ा वर्ग कार्यसमिति की बैठक में आज बड़ी संख्या में मीडिया आई है, लगता है कुछ करवट बदलने वाला है l मीडिया में क्या चल रहा है, सोशल मीडिया पर क्या चल रहा है, इस पर ज्यादा ध्यान न दें कार्यकर्ता लेकिन सतर्क रहें और जवाब दें सिर्फ सोशल मीडिया पर फोटो पोस्ट करने से कुछ नहीं होगा अखिलेश और कांग्रेस के सोशल मीडिया पोस्ट का जवाब देना है. सरकार चुनाव नहीं लड़ती बल्कि पार्टी चुनाव लड़ती है और पार्टी ही जीतती है. सपा में अभी और भगदड़ मचने वाली है।

*बीजेपी की तैयारी शुरू*

यूपी की 10 सीटों पर उपचुनाव होने हैं. ऐसे में बीजेपी पूरी तैयारी में लगी है. क्योंकिग हाल ही में हुए लोकसभा चुनाव में बीजेपी को यूपी में जोरदार झटका लगा था. अब अपनी गलतियों पर पार्टी काम कर रही है और इसे सुधारने की कोशिश भी जारी है, जिसको लेकर अलग-अलग जगहों पर बैठक कर रही है। उत्तर प्रदेश विकास विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होना है। हालांकि इसका कुछ असर नहीं होगा लेकिन तैयारी बहुत स्तर पर रखें और 2027 पूरे आत्मविश्वास के साथ जीतेगे l

बाइट: सीएम योगी आदित्यनाथ (मुख्यमंत्री) उत्तर प्रदेश

बाइट: केशव प्रसाद मौर्य (उप मुख्यमंत्री) उत्तर प्रदेश सरकार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *