TIL Desk लखनऊ:👉एसएसपी एसटीएफ सुशील घुले का बयान……….गाजीपुर जिले में ट्रेन में आरपीएफ के दो सिपाहियों की हत्या की बड़ी घटना हुई थी।
बिहार में ट्रेन से अवैध शराब की तस्करी में शामिल गिरोह ने की थी दोनों सिपाहियों की हत्या। घटना में शामिल चार आरोपियों को एसटीएफ ने किया गिरफ्तार।
गिरफ्तार आरोपियों ने एसटीएफ की कस्टडी से फरार होने का किया प्रयास। दोबारा पकड़ने के दौरान आरोपियों के पैर में लगी गोली। घटना के दिन ड्यूटी पर नहीं थे दोनों सिपाही ।
शराब तस्करी की सूचना मिलने पर सादे कपड़ों में आरपीएफ सिपाहियों ने शराब तस्करों को पकड़ने की कोशिश की थी। अवैध शराब के तस्करों ने दोनों सिपाहियों को घायल कर ट्रेन से नीचे फेंका था।
19 – 20 अगस्त की रात गाजीपुर के गहमर में हुई थी वारदात। इस घटना में 9 लोग शामिल थे बाकी आरोपियों की गिरफ्तार का प्रयास किया जा रहा है।