TIL Desk लखनऊ:👉1 लाख का इनामी मुठभेड़ मे ढेर | लॉरेंस बिश्नोई गैंग का सदस्य मुठभेड़ मे मारा गया | STF की नोएडा यूनिट के साथ मेरठ मे इनामी बदमाश के साथ हुई देर रात मुठभेड़ |
मुंडाली मेरठ क्षेत्र मे हुई 1 लाख के इनामी बदमाश जीतू उर्फ़ जीतेन्द्र से मुठभेड़ मे ढेर | हरियाणा के झज्जर जिले का रहने वाला है जीतू उर्फ़ जीतेन्द्र | गाज़ियाबाद के थाना तिलामोड़ के 2023 के हत्या के केस मे फरार था जीतू उर्फ़ जीतेन्द्र |
2023 मे सुपारी लेकर थाना तिलामोड़ क्षेत्र मे कई गोलिया मारकर हत्या कर फरार हो गया था जीतू उर्फ़ जीतेन्द्र | 2016 मे हरियाणा के झज्जर मे डबल मर्डर केस मे जीतू उर्फ़ जीतेन्द्र को अजीवन करावास हुई थीं और इस मुक़दमे मे 2023 मे पैरोल पर आया था पर पैरोल जम्प करके फरार हो गया था – STF
जेल मे रहने के दौरान लॉरेंस बिश्नोई गैंग के संपर्क मे आ गया था और फरारी के बाद गैंग के सदस्यों के साथ काम करने लगा था जीतू उर्फ़ जीतेन्द्र – STF एनकाउंटर के दौरान जीतू उर्फ़ जीतेन्द्र के पास असलहे बरामद हुए |