TIL Desk लखनऊ: लखनऊ में तेज रफ्तार का कहर बन रहा लोगों के लिए मुसीबत। हाईवे किनारे खड़े ट्रक में पीछे से घुसे दूसरे ट्रक ने मारी टक्कर। तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से दूसरा ट्रक गया पलट और पास से गुजर रहे दो मजदूरों की ट्रक के नीचे आने से दबकर मौत हो गई। टक्कर के बाद अनियंत्रित होकर खाई में घुसा ट्रक।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, राजधानी लखनऊ के बक्शी का तालाब इलाके में खड़े ट्रक में पीछे से आकर दूसरा ट्रक टकरा गया और टक्कर के बाद अनियंत्रित होकर खाई में गिर गया। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस राहत और बचाव कार्य में जुटी गई। मामला बख्शी का तालाब थाना क्षेत्र के सीतापुर हाईवे का।