TIL Desk Lucknow/ बहुप्रतीक्षित लखनऊ टाइम्स फैशन वीक का द्वितीय संस्करण 19 और 20 दिसंबर को होटल हॉलिडे इन में आयोजित किया गया। जिसमें प्रतिष्ठत फैशन डिजाइनर्स के परिधानों में देश की नामी गिरामी मॉडल्स ने वॉक की । इवेंट की खास बात ये है कि फ़ैशन डिजाइनर अदिति जग्गी रस्तोगी विश्व की अग्रणी नेचुरल डाई निर्माता एएमए हर्बल व उत्तर प्रदेश खादी बोर्ड के सहयोग से अपने डिजाइंस का प्रदर्शन किया। इन सभी डिजाइंस में नेचुरल डाई का प्रयोग किया गया है। | आईएएस रितु सहास ने रैंप पर उतर कर खादी और डेनिम को प्रमोट किया | इस फैशन वीक के प्रेजेंटिंग पार्टनर थे ओरियन, पावर्ड बाय स्पॉन्सर थे गोल्डी मसाले, लक्जरी पार्टनर थे शालीमार गेटवे मॉल और पीआर पार्टनर थे सेवन हॉर्स कम्युनिकेशंस।
एएमए हर्बल लेबोरेटरीज के को-फाउंडर और सीईओ यावर अली शाह ने कहा,” यह शो यह बताता है कि जब आप खादी और नेचुरल डाई जैसे प्रोडक्ट इस्तेमाल कर रहे है जो की सस्टेनेबल है तब भी आप कितने सूंदर प्रोडेक्ट बना सकते है | यह एक नया आयाम देगा और यह पहली बार है लखनऊ में की डेनिम के साथ इतने अच्छे डिजाइन बनाए जा रहे हैं |”
लखनऊ टाइम्स फैशन वीक का ये दूसरा एडिशन है जो दो दिन चला जिसमें देश के विभिन्न शहरों के फैशन डिजाइनर्स जैसे श्रवण कुमार, रीना ढाका, प्रशांत मजूमदार, एली शर्मा, डॉक्टर सौभाग्य वर्धन, मुकेश दुबे, रतिका अरोरा, नीलू सिंहल और दीपिका अग्रवाल अपने कलेक्शंस का प्रदर्शन किया।