TIL Desk लखनऊ:राजधानी में 9 अप्रैल को ग्राइंडर ऐप के माध्यम से फ्रेंडशिप करने के बहाने घर पर आकर मारपीट व लूट की घटना को अंजाम देने वाले गैंग का भंडाफोड़ हुआ है |
थाना गाजीपुर व क्राइम ब्रांच उत्तरी की संयुक्त पुलिस टीम को मिली सफलता | पुलिस ने दो लुटेरों को किया गिरफ्तार लुटेरों के पास से 45,000 हजार रुपए किया बरामद |
साथ ही साथ घटना में प्रयुक्त एक टीवीसी स्कूटी भी की बरामद |
बाईट:: जितेंद्र कुमार दुबे (एडीसीपी ,उत्तरी)