State, Uttar Pradesh, हिंदी न्यूज़

लखनऊ : यूपी बोर्ड परीक्षा 24 फरवरी से शुरू; 12 मार्च तक चलेगी

लखनऊ : यूपी बोर्ड परीक्षा 24 फरवरी से शुरू; 12 मार्च तक चलेगी

TIL Desk लखनऊ:👉उत्तर प्रदेश की सबसे बड़ी परीक्षा यूपी बोर्ड परीक्षा 24 फरवरी से शुरू। 12 मार्च तक चलेगी। परीक्षा में इस बार 54 लाख छात्र-छात्राये शामिल। हाईस्कूल में 27 लाख 32 हजार और इंटर में 27 लाख परीक्षार्थी शामिल।

8140 परीक्षा केंद्र बनाए गए, सभी परीक्षा केन्द्रों की निगरानी के लिए इस बार भी लखनऊ में प्रदेश स्तरीय कंट्रोल रूम बनाया। यूपी के सभी जनपदों में केंद्रों की सीसीटीवी कैमरे के जरिए निगरानी ।

सरकार का लक्ष्य यूपी बोर्ड परीक्षा को नकल विहीन संपन्न कराया जा सके । परीक्षा को सकुशल संपन्न कराने के लिए सरकार और विभाग की ओर से पूरी तैयारियां की गई ।

परीक्षा केन्द्रों के साथ-साथ स्ट्रांग रूम की निगरानी के लिए मंडल स्तर पर अधिकारी नियुक्त। अति संवेदनशील 16 जनपदों में विशेष निगरानी के लिए एसटीएफ ,पुलिस और LIU तैनात। इलेक्ट्रानिक गैजेट्स ले जाने पर रोक।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *