Crime, State, Uttar Pradesh, हिंदी न्यूज़

लखनऊ की महिला की संदिग्ध अवस्था में हुई थाईलैंड में मौत; पुलिस जांच में जुटी

लखनऊ की महिला की संदिग्ध अवस्था में हुई थाईलैंड में मौत; पुलिस जांच में जुटी

TIL Desk लखनऊ:👉लखनऊ की महिला की थाईलैंड में हुई मौत प्रियंका शर्मा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत शादी के बाद से पति-पत्नी में चल रहा था विवाद पति और बच्चे के साथ मृतिका गई थी थाईलैंड ,थाईलैंड में बाथटब में डूब कर महिला की हुई मौत मृतिका के परिवार ने पीजीआई थाने में दी तहरीर पुलिस मुक़दमा दर्ज कर मामले की जांच में जुटी |

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, मृतका प्रियंका शर्मा के पिता सत्यनारायण शर्मा ने बताया 8 तारीख को थाईलैंड से फोन आया कि प्रियंका नहीं रही और बताया कि बाथ टब में डेथ हो गई बताया कि नहाने गई थी बात तब में और डूबने से मौत हो गई पीजीआई में इसकी मुख्य खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है 2017 में इन दोनों की शादी हुई थी एक 3 साल का बच्चा है बच्चा होने के बाद विवाद रहता था दोनों के बीच में और बीच-बीच में प्रताड़ित भी करते रहते थे हमें मामला पूरा संदिग लगता है पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद सब साफ हो जाएगा |

बाइट:: सत्यनारायण शर्मा, (लड़की के पिता)

लड़के के पिता राधामोहन श्रीवास्तव ने बताया, लड़की के घर वाले झूठा आरोप लगा रहे हैं भारतीय एंबेसी से हमको क्लीयरेंस मिली है सभी डाक्यूमेंट्स हम थाने में जमा कर चुके हैं पोस्टमार्टम दोबारा कराया जा रहा है इससे पहले थाईलैंड में भी पोस्टमार्टम हो चुका है लड़के के नाम मुकदमा दर्ज कराया है जो अब इन लोगों द्वारा लगाया गया वह झूठा आरोप है |

बाइट:: राधामोहन श्रीवास्तव, (लड़के के पिता)

मृतका के पति आशीष श्रीवास्तव ने बताया, मेरे ऊपर झूठा आरोप लगाया गया है कि मैं थाईलैंड में अपनी पत्नी को मारा है मैं पिछले 1 साल में कई जगह घूमाने ले जा चुका हूं अपनी पत्नी को, अपने घर में यह लोग शराब पीते थे और मेरी पत्नी को भी शराब पिलाते थे 7 तारीख की बात है, गर्म पानी में आराम करने का शौक था पत्नी का और ड्रिंक भी कर रखी थी, मैं अपने बच्चों को जूस और फल खिलाने के लिए बाहर लेकर गया लगभग 40 मिनट के बाद जब हम लोग होटल वापस लौटे और जब कमरे में गया तो बाथ टब में देखा की बॉडी पानी में तैर रही है और तुरंत होटल स्टाफ को फोन किया होटल की सिक्योरिटी होटल के स्टाफ सभी लोग कमरे पर आए बॉडी को निकाल कर ट्रीटमेंट करने की कोशिश की और एंबुलेंस को बुलाया लेकिन एंबुलेंस की देरी आने से होटल की गाड़ी से पटाया इंटरनेशनल हॉस्पिटल लेकर गए और वहां पर डॉक्टरों ने एमरजैंसी ट्रीटमेंट किया लेकिन रिवाइव नहीं हो पाई और पुलिस को फोन किया पुलिस ने पासपोर्ट जप्त कर लिया और सभी चीजों की जांच की दो दिनों तक मैं वहीं पर था और पुलिस स्टेशन व भारतीय एंबेसी में सभी जगह अपने बयान दर्ज कराए गए और इसी दौरान मैंने पिताजी को फोन करके थाईलैंड बुलाया क्योंकि मेरे साथ 3 साल का छोटा बच्चा है अकेले नहीं संभाल पा रहा था और लड़की के पिता को भी फोन करके कहा और थाईलैंड चलने को कहा लेकिन उन लोगों ने मना कर दिया लड़की वाले आरोप लगा रहे हैं कि शव छोड़ कर आए हैं लेकिन ₹300000 रुपए लगाकर थाईलैंड से इंडिया पैसे लगाकर शव को हम लोगों ने मंगाया है थाईलैंड पुलिस ने क्लीन चिट दी है लेकिन यह लोग दोबारा पोस्टमार्टम करा रहे हैं मुझे इससे कोई आपत्ति नहीं है यह कुछ भी करेंगे हम उनके साथ हैं । इस मामले में पुलिस ने अभी कोई बयान नहीं दिया है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *