TIL Desk लखनऊ:अवैध असलहो और कैश के साथ महिला तस्कर गिरफ्तार l कैसऱबाग़ बस स्टैंड से महिला तस्कर मुस्कान तिवारी गिरफ्तार l
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक,जौनपुर ज़िलें के रुदौली की रहने वाली मुस्कान तिवारी गिरफ्तार l STF की वाराणसी यूनिट ने लखनऊ के कैसऱबाग़ बस स्टैंड से पकड़ा l
असलहा तस्कर गिरोह की सक्रिय सदस्य है मुस्कान तिवारी l मेरठ से लखनऊ पहुंची थीं अवैध असलहो की खेप लेकर डिलीवरी करने l
STF और वज़ीरगंज पुलिस ने कैसरबाग स्टैंड पर धर-दबोचा | STF की यूनिट ने महिला को वज़ीरगंज थाने के सुपुद्र किया |