TIL Desk पालघर:महाराष्ट्र के पालघर जिले में पुलिस ने बुधवार को नौ लोगों को गिरफ्तार कर मोबाइल फोन टावर के ‘सर्वर रूम’ से बैटरियां चुराने वाले एक गिरोह का भंडाफोड़ करने का दावा किया।
विरार पुलिस की अपराध इकाई-3 के वरिष्ठ निरीक्षक प्रमोद बदाख ने बताया कि पांच दिसंबर को भालीवली गांव में मोबाइल टावर के ‘सर्वर रूम’ से 12 हजार रुपये मूल्य की 24 बैटरियां चोरी हो गईं थीं।