TIL Desk #Mathura/ मथुरा में राधा जन्मोत्सव के दौरान दर्शन करने आये दो श्रद्धालुओं के दम घुटने से मृत्यु हो गई। हादसे के बाद प्रशासन में खलबली मच गई। ये दुर्घटना शनिवार सुबह लाडली जी मंदिर में अभिषेक के दर्शन के दौरान हुई।
राधाष्टमी के दौरान मथुरा के बरसाना में बड़ा हादसा, भारी भीड़ के बीच २ श्रद्धालुओं की मौत
![राधाष्टमी के दौरान मथुरा के बरसाना में बड़ा हादसा, भारी भीड़ के बीच २ श्रद्धालुओं की मौत](https://tvindialive.in/wp-content/uploads/2023/09/Mathura-Radha-Ashtami-Stampede_tvindialive.in_.jpg)