Delhi-NCR, State, हिंदी न्यूज़

मेनका ने सुनाई सप्लाई इंस्पेक्टर को खरी खोटी

Tough to cope up with Tiger's energy levels: Disha Patani

नई दिल्ली डेस्क/ केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी शुक्रवार को अपने संसदीय क्षेत्र बरेली के बहेड़ी विधानसभा क्षेत्र पहुंचीं। यहां उन्होंने सप्लाई इंस्पेक्टर और कोटेदारों को जमकर लताड़ लगाई। खरी-खोटी सुनाते हुए मेनका गांधी एक सप्लाई इंस्पेक्टर पर आग बबूला हो गईं।

मेनका ने उन्हें सप्लाई इंस्पेक्टर को कहा, “तुम मोटे हो रहे हो. उसके ऊपर तुम्हारी कोई इज्जत नहीं है। तुम बहुत बुरे आदमी हो। तुम्हारी आय से अधिक संपत्ति की जांच करवाऊंगी।”

दरअसल, मेनका गांधी पीलीभीत लोकसभा क्षेत्र में बरेली के बहेड़ी विधानसभा पहुंची थी। यहां उन्होंने क्षेत्र के विकास कार्यों का जायजा लिया। इस दौरान उन्हें कोटेदारों और सप्लाई इंस्पेक्टर की खूब शिकायतें मिली।

अपने संसदीय क्षेत्र में लोगों की परेशानियां सुनकर मेनका गांधी भड़क उठीं। वहीं कई सारी विधवा महिलाओं ने भी उनसे शिकायत की। शिकायतकर्ताओं ने कहा कि उनके घर पर खाने तक को नहीं है। भुखमरी की नौबत है। इससे परेशान कैबिनेट मंत्री ने अधिकारियों को जमकर हड़काया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *