Crime, State, Uttar Pradesh, हिंदी न्यूज़

निर्मित और अर्धिनिर्मित शस्त्र बरामद,अवैध शस्त्र फैक्ट्री के साथ तीन अपराधी गिरफ्तार

निर्मित और अर्धिनिर्मित शस्त्र बरामद,अवैध शस्त्र फैक्ट्री के साथ तीन अपराधी गिरफ्तार

TIL Desk बरेली:👉एसएसपी के चलाए जा रहे अपराधियों की धर पकड़ अभियान में आंवला पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी मिली मुखबिर की सूचना पर तुरंत चिन्हित जगह पर जाकर चेंकिग शुरू कर तीन अपराधियों को अवैध बने और अर्धिनिर्मित शस्त्र बरामद किए है |

तीन अपराधियों में से दो अपराधी बदायूं जिले से और एक अपराधी बरेली का ही रहने वाला है तीनों पर पिछले कई मुकदमे भी दर्ज है वहीं बरेली पुलिस ने 02 देशी तमन्चा 315 बोर, 01 जिन्दा कारतूस 315 बोर, 02 देशी तमन्चा 12 बोर अर्द्ध निर्मित और 01 तमन्वा 12 बोर चालू हालत, 01 पौनिया अर्द्ध निर्मित 315 बोर, 01 देशी तमन्चा 315 बोर चालू हालत, 01 नाल लोहा 12 बोर चालू हालत, 01 नाल लोहा 12 बोर, 01 नाल लोहा 315 बोर, 02 स्प्रिंग बडी, 04 स्प्रिंग छोटी, 07 जिन्दा कारतूस 12 बोर, 02 जिन्दा कारतूस चोट लगे 12 बोर, 01 जिन्दा कारतूस 315 बोर, 01 कारतूस चोट लगा व शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद किए है वहीं पुलिस ने तीनों अपराधियों को जेल का रास्ता दिखा दिया है

बाइट:: नितिन कुमार (सीओ आंवला, बरेली)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *