State, Uttar Pradesh, हिंदी न्यूज़

सपा में शामिल हुए महाराष्ट्र के कई नेता, अखिलेश यादव ने की प्रेस कांफ्रेंस

सपा में शामिल हुए महाराष्ट्र के कई नेता, अखिलेश यादव ने की प्रेस कांफ्रेंस

TIL Desk लखनऊ:👉समाजवादी पार्टी कार्यालय पर अखिलेश यादव की बड़ी प्रेस कॉन्फ्रेंस |

महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष अबू आशिम आजमी के नेतृत्व में कई लोगों ने समाजवादी पार्टी ज्वाइन किया |

सिर्फ यूपी ही नहीं अन्य प्रदेशों से भी लोग सपा से जुड़ रहे है-अखिलेश

बीजेपी का इंसेंटिव ही कमीशन है जो भी प्रदेश में काम हुए है उसका श्रेय सपा को जाता है सपा सरकार में ही काम हुए है- अखिलेश

कुछ लोग ये कहते है पिछले 7 से 8 सालों में अस्पतालों में खराब मशीनें लगी है उन्हें छुपाने के लिए आग लगाए जा रहे है भ्रष्टाचार छुपाया जा रहा है-अखिलेश

कमीशन के चक्कर में आईएएस भाग रहा है कहीं न कहीं वो सीएम आवास में ही छुपा होगा-अखिलेश

जो नई भर्ती हुई है उसे आउट नहीं किया जा रहा है अरे अगर हो गई हो तो सार्वजनिक कर दीजिए-अखिलेश

किसी अस्पताल में चले जाए गरीब को इलाज नहीं मिल रहा है गरीब धक्के खा रहा है-अखिलेश

कब कौन चला जाए ”चला चली का बेला है” कुछ पता नहीं इसलिए अंडा और डंडा याद आ रहा है-अखिलेश

बीजेपी के सरकार में कोई भी जान ले सकता हैं ये सब बीजेपी करा रही है-अखिलेश

पूरे उत्तर प्रदेश की जमीन को भू-माफिया खरीद रहे हैं सब बीजेपी करा रही है-अखिलेश

मेरी जब NSG हटाई गई मुझे उनकी नियत और मंशा का पता लग गया था कि ये डराना चाहते है मैं तो ये कहूंगा जो डरपोक है वो NSG रखे हुए है-अखिलेश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *