State, Uttar Pradesh, हिंदी न्यूज़

भारत-पाक तनाव की बीच मॉकड्रिल को लेकर मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली का बयान

भारत-पाक तनाव की बीच मॉकड्रिल को लेकर मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली का बयान

TIL Desk लखनऊ:👉इस्लामिक सेंटर ऑफ़ इंडिया के चेयरमैन , मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महली ने देश में होने वाले सिविल मॉकड्रिल को लेकर दिया बयान…………………होम मिनिस्ट्री ने जो पूरे देश में मॉक ड्रिल का फैसला लिया है उसका स्वागत करते हैं इस सिलसिले में हर तरह से मॉकड्रिल से लेकर जो भी चीज हैं उसमें सहयोग करेंगे और सभी शहर वालों से अपील है जहां मॉकड्रिल होगी वहा सहयोग करें |

यह वक्त की जरूरत है और हमारे इस्लामिक सेंटर आफ इंडिया में जो भी ऐसे मामले आए हैं उसमें सहयोग किया है और अगर हमारे कैंपस में कोई मॉकड्रिल होगी तो उसमें भी हम सहयोग करेंगे क्योंकि जो पहलगाम में हुआ है उस सिलसिले में पूरे मुल्क के फौजियों के साथ खड़ा रहना जरूरी है जिसमें उनको ताकत मिले इसलिए सबसे ये अपील है कि पूरी तरह से इसका सहयोग करें ।

बाइट: मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महली (चेयरमैन, इस्लामिक सेंटर ऑफ़ इंडिया)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *