State, Uttar Pradesh, हिंदी न्यूज़

बहराइच में मैक्स लखनऊ ने शुरू की कैंसर और हृदय रोगों की विशेष ओपीडी सेवाएं

बहराइच में मैक्स लखनऊ ने शुरू की कैंसर और हृदय रोगों की विशेष ओपीडी सेवाएं
  • मैक्स सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल, लखनऊ ने बहराइच में अपनी ओपीडी सेवाओं का किया शुभारंभ

TIL Desk बहराइच:👉मैक्स सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल, लखनऊ ने बहराइच में अपनी विशेष ओपीडी सेवाओं की शुरुआत की है। इन सेवाओं को शहर के दो प्रमुख अस्पताल – छाया मैटरनिटी सेंटर और होप हॉस्पिटल के साथ साझेदारी में शुरू किया गया है।

इस पहल का मकसद बहराइच और निकटवर्ती जिलों के नागरिकों को सर्जिकल ऑन्कोलॉजी और कार्डियोथोरेसिक वास्कुलर सर्जरी (सीटीवीएस) में विशेषज्ञ चिकित्सा सलाह उपलब्ध कराना है, ताकि उन्हें बड़े शहरों की यात्रा करने की ज़रूरत न पड़े। भारत में बढ़ते कैंसर और दिल की बीमारियों के मद्देनज़र यह कदम उठाया गया, जिससे छोटे शहरों के लोगों को समय पर और गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा देखभाल मिल सके।

इस ओपीडी सेवा की शुरुआत मैक्स हॉस्पिटल, लखनऊ के वरिष्ठ सर्जिकल ऑन्कोलॉजिस्ट डॉ. शशांक चौधरी की उपस्थिति में हुई।

मैक्स हॉस्पिटल, लखनऊ के एसोसिएट डायरेक्टर सीटीवीएस डॉ. विशाल श्रीवास्तव और सर्जिकल ऑन्कोलॉजी के सीनियर कंसल्टेंट डॉ. शशांक चौधरी की ओपीडी सेवाएं हर महीने के चौथे शनिवार को छाया मैटरनिटी सेंटर (सुबह 11:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक) और होप हॉस्पिटल (दोपहर 1:00 बजे से 3:00 बजे तक) में उपलब्ध होंगी।

डॉ. शशांक चौधरी कैंसर सर्जरी, लेप्रोस्कोपिक सर्जरी, हेड और नेक ऑन्कोलॉजी, थोरासिक ऑन्कोलॉजी, गेस्ट्रोइंटेस्टाइनल और हेपेटोबिलियरी ऑन्कोलॉजी, गायनिक ऑन्कोलॉजी, ब्रेस्ट कैंसर, यूरो-ऑन्कोलॉजी और मस्क्युलोस्केलेटल सर्जिकल ऑन्कोलॉजी जैसे कई क्षेत्रों में विशेषज्ञता रखते हैं।

कैंसर उपचार में समय पर इलाज की अहमियत पर जोर देते हुए, डॉ. चौधरी ने कहा, “कैंसर का इलाज सही समय पर शुरू होना चाहिए, लेकिन स्थानीय स्तर पर विशेषज्ञ चिकित्सा सेवाओं की कमी के कारण यह अक्सर संभव नहीं हो पाता। धूम्रपान, प्रदूषण, मिलावटी भोजन और केमिकल्स के संपर्क में आने से कैंसर के मामले बढ़ रहे हैं। इस ओपीडी सेवा से बहराइच के मरीज़ यहीं पर उन्नत परामर्श प्राप्त कर सकेंगे।”

यह ओपीडी सेवाएं मरीज़ को लंबी दूरी के सफर और फॉलो-अप्स के लिए बार-बार बड़े शहरों में जाने की परेशानी से बचाएंगी। मैक्स सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल, लखनऊ का उद्देश्य दूरदराज के इलाकों में भी बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाना है। हॉस्पिटल का लक्ष्य अपनी विश्वस्तरीय विशेषज्ञता को सामुदायिक दृष्टिकोण के साथ जोड़कर लोगों की सेवा करना है।

मैक्स हेल्थकेयर के बारे में:

मैक्स हेल्थकेयर इंस्टीट्यूट लिमिटेड (मैक्स हेल्थकेयर) भारत के सबसे बड़े हेल्थकेयर ऑर्गनाइजेशंस में से है। नवीनतम टेक्नोलॉजी और अत्याधुनिक शोध के दम पर मैक्स हेल्थकेयर क्लीनिकल एक्सीलेंस एवं पेशेंट केयर के मामले में सर्वोच्च मानक स्थापित करने के लिए प्रतिबद्ध है।

कुल 22 अस्पतालों के संचालन (करीब 5,000 बेड) के साथ उत्तर भारत में मैक्स हेल्थकेयर की उल्लेखनीय उपस्थिति है। इसके नेटवर्क में कंपनी एवं उसकी सब्सिडियरीज द्वारा संचालित सभी अस्पताल एवं मेडिकल सेंटर, पार्टनर हेल्थकेयर फैसिलिटीज एवं मैनेज्ड हेल्थकेयर फैसिलिटीज शामिल हैं। इनमें दिल्ली एनसीआर में साकेत (3 हॉस्पिटल), पटपड़गंज, वैशाली, राजेंद्र प्लेस, द्वारका, नोएडा व शालीमार बाग के अत्याधुनिक टर्शरी एवं क्वाटर्नरी केयर हॉस्पिटल्स, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, मोहाली, बठिंडा, देहरादून के एक-एक हॉस्पिटल, गुरुग्राम व बुलंदशहर के सेकेंडरी केयर हॉस्पिटल और दिल्ली-एनसीआर में नोएडा, लाजपत नगर (दो सेंटर) व पंचशील पार्क के मेडिकल सेंटर और मोहाली, पंजाब का एक मेडिकल सेंटर शामिल है। मोहाली और बठिंडा के अस्पताल पंजाब सरकार के साथ पीपीपी (सार्वजनिक-निजी भागीदारी) के तहत संचालित होते हैं।

इन अस्पतालों के अतिरिक्त, मैक्स हेल्थकेयर अपने ब्रांड मैक्स@होम और मैक्स लैब्स के तहत क्रमश: होमकेयर और पैथोलॉजी बिजनेस का संचालन भी करता है। मैक्स@होम के तहत घर पर ही हेल्थ एवं वेलनेस सर्विसेज प्रदान की जाती हैं, जबकि मैक्स लैब के तहत अपने नेटवर्क से बाहर के मरीजों को भी डायग्नोस्टिक्स की सुविधा प्रदान की जाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *