State, Uttar Pradesh, हिंदी न्यूज़

ईवीएम मुद्दे पर बीजेपी विरोधी पार्टियों से हाथ मिलाने को तैयार: मायावती

ईवीएम मुद्दे पर बीजेपी विरोधी पार्टियों से हाथ मिलाने को तैयार: मायावती

लखनऊ डेस्क/ डॉ. भीमराव आंबेडकर की 126वीं जयंती पर हुए कार्यक्रम में मायावती ने कहा है कि वह ईवीएम मुद्दे पर बीजेपी विरोधी पार्टियों से हाथ मिलाने को तैयार हैं। गौरतलब हो कि उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में हाल ही में हुए असेंबली इलेक्शन में मायावती ने ईवीएम से छेड़छाड़ किए जाने का आरोप लगाया था।

मायावती ने कहा, “मोदी ने योगी को सीएम बनाकर दलितों, ब्राह्मणों, पिछडों के साथ धोखा किया है। यूपी चुनावों के दौरान हमारे ऊपर सबसे ज्यादा मुसलमानों को टिकट देने का आरोप लगाकर दुष्प्रचार किया गया। कहा गया कि ऐसे तो उत्तर प्रदेश पाकिस्तान बन जाएगा। लेकिन जब हमारी सरकार पूर्ण बहुमत के साथ बनी थी, तब भी कई मुसलमान जीत कर आए थे। तब भी हमने यूपी को पाकिस्तान नहीं बनने नहीं दिया था।

मायावती ने आगे कहा कि, “मैं सबको आश्वस्त करती हूं कि आगे भी मैं यूपी को पाकिस्तान नहीं बनने दूंगी।”मायावती ने आगे कहा, “वोट और स्वार्थ में सभी दल बाबा साहब की जयंती मना रहे हैं। उनके नाम पर कार्यक्रम आयोजित कर रहे हैं। जब तक डॉ. अाम्बेडकर जीवित रहे, विरोधियों ने खूब रोड़े पैदा किए।
कुछ सालों से भाजपा कह रही है कि वो दलितों की सबसे बड़ी हितैषी है, जो कि कोरा झूठ है। बीजेपी ने यूपी में ब्राह्मण प्रदेश अध्यक्ष को हटाकर बैकवर्ड क्लास को प्रदेश अध्यक्ष बना दिया।

जब चुनाव जीतकर आए तो बैकवर्ड क्लास को सीएम नहीं बनाया गया। इससे बीजेपी ने ब्राह्मणों को भी धोखा दिया और बैकवर्ड क्लास को भी | इस दौरान मायावती ने अपने भाई आनंद कुमार को पार्टी का उपाध्यक्ष बनाने का एलान किया। मायावती ने कहा कि आनंद हमेशा बिना स्वार्थ के पार्टी के लिए काम करेंगे और कभी भी एमपी, एमएलए, मिनिस्टर या सीएम नहीं बनेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *