लखनऊ डेस्क/ बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो मायावती ने केंद्र की मोदी सरकार पर एक बार फिर निशाना साधा है। मायावती ने मोदी सरकार पर मनमानी का आरोप लगाया है। मायावती ने शुक्रवार को कहा,’मोदी सरकार हमेशा मनमानी करती है। नोटबंदी का फैसला हो या फिर जीएसटी लागू करने का फैसला, अब तीन तलाक पर भी सरकार अड़ियल रुख अख्तियार कर रही है।’
मायावती ने मुस्लिम महिला विवाह अधिकार संरक्षण विधेयक-2017 पर विपक्ष का समर्थन किया है। उन्होंने कहा कि इस विधेयक में संशोधन जरूरी है। एक बयान में मायावती ने कहा कि बीएसपी तीन तलाक विधेयक के पक्ष में है, लेकिन मौजूदा स्वरूप में इसे पास कराने पर मुस्लिम महिलाएं दोहरे अत्याचार की शिकार होंगी।
मायावती ने विधेयक को प्रवर समिति के पास भेजने की मांग की। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जब भी कोई कानून बनता है, तो पहले उसपर गहन विचार-विमर्श और होमवर्क होना चाहिए। मायावती ने आरोप लगया कि केंद्र की बीजेपी सरकार ने तीन तलाक बिल को लेकर ऐसा कुछ भी नहीं किया। मायावती ने कहा कि इससे साफ पता चलता है कि केंद्र इस मुद्दे पर अड़ियल रुख अपना रही है। उन्होंने कहा कि यह सही नहीं है।