TIL Desk New Delhi/ चुनाव 2019 को लेकर एक बार फिर ‘गैर-बीजेपी और गैर-कांग्रेस गठबंधन’ यानी तीसरा मोर्चा (Third Front) की सुगबुगाहट तेज हो गई है। आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू की तेलगू देशम पार्टी (TDP) और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के बीच दूरियां बढ़ती जा रही हैं। ऐसे में नायडू एक बार फिर से ‘थर्ड फ्रंट’ बनाने की कोशिश में जुटे हैं, जैसा कि उन्होंने दो दशक पहले किया था। भारतीय राजनीति के इतिहास में थर्ड फ्रंट पहली बार 1996 में कांग्रेस के बाहरी समर्थन से सत्ता में आया था। बीजेपी को सत्ता से बाहर रखने के लिए चंद्रबाबू नायडू ने ‘तीसरा मोर्चा’ बनाने में अहम भूमिका निभाई थी।
टीडीपी और बीजेपी के बीच तल्खियों को लेकर टीडीपी चीफ चंद्रबाबू नायडू ने जनवरी के दूसरे हफ्ते में दिल्ली आकर पीएम मोदी से मुलाकात की थी। इस मीटिंग के बाद टीडीपी ने संकेत दिए कि ‘तीन तलाक बिल’ पर उनकी पार्टी सरकार के साथ नहीं जाएगी। बजट सत्र की शुरुआत से पहले पीएम मोदी ने सभी दलों से अपील की थी कि वे तीन तलाक बिल पास कराकर मुस्लिम महिलाओं को नए साल का तोहफा दें।
चंद्रबाबू नायडू के धुर विरोधी वाईएसआर कांग्रेस अध्यक्ष जगन मोहन रेड्डी की लोकप्रियता का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है। रेड्डी पहले के मुकाबले ज्यादा परिपक्व नजर आ रहे हैं। हाल ही में उन्होंने कहा था कि अगर केंद्र सरकार आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा देने को तैयार हो जाए, तो वो बीजेपी के साथ जा सकते हैं। नायडू और उनकी पार्टी के नेता मोदी सरकार के बजट से भी नाराज हैं। टीडीपी सांसद का कहना है, “शायद बीजेपी आंध्र प्रदेश में तमिलनाडु की तर्ज पर काम कर रही है। जैसा कि उसने डीएमके और एआईएडीएमके के साथ किया था।”
चंद्रबाबू नायडू ने विजयवाड़ा में टीडीपी के सीनियर नेताओं और सांसदों की मीटिंग बुलाई है। इस मीटिंग में तीम अहम फैसले लिए जा सकते हैं। पहला- मोदी सरकार से टीडीपी सांसदों को वापस लिया जा सकता है। दूसरा- इसके बाद भी मांगें पूरी नहीं होने पर टीडीपी लोकसभा सांसदों को इस्तीफा देने के लिए कहा जा सकता है और अंत में कोई रास्ता नहीं होने पर टीडीपी राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) से अलग होने का फैसला भी ले सकती है।